37.9 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

यूपी में मायावती ने बजाया चुनावी बिगुल, भाजपा को खूब सुनाई खरी-खोटी

डेस्क। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने आज से उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली (election rally) का आगाज कर दिया है। उन्होंने आज सहारनपुर और मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में चुनावी जनसभा की। मायावती (Mayawati) पहले सहारनपुर पहुंची। उनका हेलीकॉप्टर हैलीपैड पर पहुंचा तो रैली में मौजूद समर्थकों ने बसपा (BSP) के झंडे लहराकर उनका अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें-भीमराव आंबेडकर जयंती आज, जन्मस्थली पर जमकर हुई आतिशबाजी

सहारनपुर के नागल क्षेत्र के गांव खटौली की जनसभा में बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) दोपहर एक बजकर 22 मिनट पर मंच पर पहुंचीं। सबसे पहले उन्होंने मंच पर पहुंचकर बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। यहां उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि बीजेपी (BJP) की भी जातिवादी, पूंजिवादी नीतियों तथा इनकी कथनी और करनी में भी काफी अंतर होने से इस बार यह लगता है कि यह पार्टी भी इस बार केंद्र की सत्ता में वापस आने वाली नहीं है।

माायावती (Mayawati) ने कहा कि उनकी पार्टी (BSP) कोई चुनावी घोषणापत्र जारी नहीं करती है। वे कहने में कम और करने में ज्यादा विश्वास करती है। चुनाव में बिना घोषणापत्र (manifesto) के ही उन्होंने एतिहासिक कार्य करके दिखाए हैं, जिनकी नकल बाद में अन्य सरकारों ने की। यदि केंद्र में उन्हें अपनी पार्टी की सरकार बनाने का मौका मिलता तो वे अब तक की सभी विरोधी पार्टी की सरकारों की तरह हवा-हवाई कार्य नहीं करेंगी, बल्कि पहले की तरह जमीनी कार्य करके दिखाएगी।

मायावती (Mayawati) ने कहा कि प्रदेश और देश हित में अपने वोटों को कांग्रेस, भाजपा और अन्य विरोधी दलों को ना देकर केवल बसपा (BSP) को दें। जनादेश मिलने पर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर केंद्र में सरकार चलाने का काम किया जाएगा। इसके बाद मुजफ्फरनगर में मायावती (Mayawati) की जनसभा राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित की गई है। मुजफ्फरनगर में बसपा (BSP) की रैली को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #BSP #Mayawati

RELATED ARTICLE

close button