26.6 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, इन्हें दी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने रविवार को पदाधिकारियों की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। मायावती (Mayawati) ने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। इसके साथ ही मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया है। बसपा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की।

यह भी पढ़ें-मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-‘BJP की बी टीम बनकर लड़ा चुनाव’

इतना ही नहीं, मायावती ने राज्यसभा सांसद रामजी गौतम की जिम्मेदारी बढ़ाई और अब वह भी अब नेशनल कोऑर्डिनेटर होंगे। इस मौके पर मायावती (Mayawati) ने कहा कि अब मेरे जिंदा रहने तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। पार्टी और मूवमेंट के हित में रिश्ते नातों का कोई महत्व नहीं है। बता दें कि मायावती ने पिछले दिनों आकाश आनंद (Akash Anand) के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित किया था।

बसपा सुप्रीमो (Mayawati) ने कहा कि अब मैंने खुद भी यह फैसला लिया है कि मेरे जीते जी व मेरी आखिरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। जिस फैसले का पार्टी के लोगों ने दिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पार्टी व मूवमेन्ट पहले है। भाई-बहन व उनके बच्चे तथा अन्य रिश्ते नाते आदि सभी बाद में हैं।

मायावती (Mayawati) ने कहा कि आनन्द कुमार के बारे में मैं यह भी अवगत कराना चाहती हूं कि वर्तमान में बदले हुए हालात में, पार्टी व मूवमेन्ट के हित में अब इन्होंने अपने बच्चो का रिश्ता भी गैर-राजनैतिक परिवार के साथ ही जोड़ने का फैसला लिया है ताकि अशोक सिद्धार्थ की तरह अब आगे कभी भी अपनी पार्टी को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान आदि ना हो सके।

Tag: #nextindiatimes #Mayawati #BSP #AkashAnand

RELATED ARTICLE

close button