डेस्क। बिजनौर (Bijnor) लोकसभा सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी रहे चौधरी विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) ने बसपा (BSP) को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा भी बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को भेज दिया है। इस्तीफा देने के कारण अभी सामने नहीं आ रहे हैं। वहीं इस्तीफा देने के बाद विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) ने अपने फोन भी बंद कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें-आकाश आनंद की हुई वापसी, BSP के स्टार प्रचारकों में नाम शामिल
आपको बता दे उनके इस कदम से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने इस्तीफा (resignation) देने की घोषणा करके राजनैतिक जगत में भूचाल ला दिया है। इसके पीछे इन्होंने अपने कुछ निजी कारण बताए हैं। साथ ही कहा है कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया ने उनको बिजनौर (Bijnor) लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जिसको लेकर वह सदैव उनके आभारी रहेंगे।
चौधरी विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) लगातार किसान मजदूर और दलितों की आवाज को बुलंद करते चले आ रहे है व स्व: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिलाने में इनका विशेष योगदान रहा। इस सम्बन्ध में चौधरी विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) ने बातचीत में बाताया कि शीघ्र ही अपने समर्थकों के साथ बातचीत करके अगला कदम उठाएगे। चौधरी विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) ने अभी तक किसी अन्य पार्टी में जाने का खुलासा नहीं किया है।

बिजनौर लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन (NDA alliance) में रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान जीते हैं। चंदन चौहान अभी मीरापुर सीट से रालोद के विधायक थे। लेकिन सांसद बनने के बाद मीरापुर सीट छोड़ दी है। वहां उपचुनाव होना है। ऐसे में विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) अब मीरापुर सीट पर विधायकी के टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं। चूंकि एक चुनाव बसपा से हार चुके हैं इसलिए बसपा (BSP) में टिकट की संभावनाएं नहीं बन रही थीं। ऐसे में अपने लिए सही मैदान की तलाश में लगे विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) के इंडिया गठबंधन में जाने की चर्चाएं हैं।
Tag: #nextindiatimes #BSP #VijendraSingh