लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी की तरफ से माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है। उन्होंने PDA को केवल वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किए जाने और गुमराह करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट का मामला फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, डाली गई ये याचिका
बसपा मुखिया मायावती (Mayawati) ने अखिलेश (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘समाजवादी पार्टी मुखिया ने लोकसभा आम चुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहां PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया। लेकिन यूपी विधानसभा (UP Assembly) में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात है।’
उन्होंने (Mayawati) कहा, ‘सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं। ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं क्योंकि सपा (SP) और भाजपा सरकार (BJP government) में जो इनका उत्पीड़न और उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं। वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल BSP सरकार में ही हुआ। अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें।’
यूपी विधानसभा (UP Assembly) का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले मुख्य विपक्षी सपा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर दी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने वरिष्ठ नेता और इटवा से सपा विधायक माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। महबूब अली को विधानसभा का अधिष्ठाता मंडल नियुक्त किया है। जबकि कमाल अख्तर को विधानसभा का मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ डॉ. आर के वर्मा को उप सचेतक नियुक्त किया है।
Tag: #nextindiatimes #MataPrasadPandey #AkhileshYadav #Mayawati