लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) बुरे दिनों में दलितों को प्रमुख स्थान देती है और अच्छे दिनों में उन्हें दरकिनार कर देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है लेकिन अब जब पार्टी बुरे दौर से गुजर रही है तो उसे दलितों को आगे रखने की याद आई है।
यह भी पढ़ें-बुलडोजर एक्शन पर SC की रोक के बाद मायावती ने दी ये प्रतिक्रिया
दरअसल मायावती (Mayawati) ने इशारों-इशारों में मलिकार्जुन खड़गे को लेकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है क्योंकि खड़गे कर्नाटक से हैं और दलित जाति से आते हैं। मायावती (Mayawati) ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “देश में अब तक जो राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं, उनसे यह साबित होता है कि खासकर कांग्रेस (Congress) और अन्य जातिवादी पार्टियां अपने बुरे दिनों में कुछ समय के लिए दलितों को मुख्यमंत्री और संगठन आदि प्रमुख पदों पर रखने की याद रखती हैं। लेकिन ये पार्टियां अपने अच्छे दिनों में फिर उन्हें ज्यादातर दरकिनार कर देती हैं।”

उन्होंने (Mayawati) आगे कहा, “ऐसे अपमानित दलित नेताओं को अपने मसीहा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर से प्रेरणा लेकर ऐसी पार्टियों से खुद को अलग कर लेना चाहिए और अपने समाज को भी ऐसी पार्टियों से दूर रखने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश के कमजोर वर्ग के स्वाभिमान और आत्मसम्मान के लिए केंद्रीय कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कांग्रेस (Congress) और अन्य जातिवादी पार्टियां शुरू से ही अपने आरक्षण के खिलाफ रही हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विदेश जाकर इसे खत्म करने की घोषणा की है। इन लोगों को ऐसी संविधान, आरक्षण विरोधी और एससी, एसटी, ओबीसी विरोधी पार्टियों से सावधान रहना चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #BSP #Mayawati #Congress