स्पोर्ट्स डेस्क। भारत-ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) से पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही वेड (Matthew Wade) का 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर अंत हो गया। मैध्यू वेड अब ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में नई भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलियाई (Australia) दिग्गज मैथ्यू वेड संन्यास के ऐलान के बाद उन्हें तुरंत राष्ट्रीय टीम का सहायक कोच बना दिया गया है। वह अगले महीने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ कोचिंग की भूमिका में आ जाएंगे। ये वही मैथ्यू वेड (Matthew Wade) हैं जिन्होंने 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंदों पर छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जीत दिलाई थी।
उस टूर्नामेंट में वेड (Matthew Wade) ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान पर रोमांचक सेमीफाइनल जीत में सिर्फ 17 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए थे। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2021 के विजेता 36 वर्षीय ने 2011 में डेब्यू किया था। वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट मैच, 97 वनडे और 92 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे और टी20 टीमों की कप्तानी भी की है।
विकेटकीपर-बल्लेबाज हालांकि तस्मानिया और होबार्ट हरिकेंस के साथ-साथ कुछ विदेशी लीगों के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। फिलहाल वेड (Matthew Wade) को अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विकेटकीपिंग और फील्डिंग कोच बनाया गया है।
Tag: #nextindiatimes #MatthewWade #Australia