नई दिल्ली। यूपी में कांवड यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान दुकानदारों को नेमप्लेट (Nameplate case) लगाने के योगी सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रोक लगा दी थी। इस बीच अब एक बार फिर ये मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचा है। हालांकि अब कोर्ट में इसके समर्थन में याचिका (petition) डाली गई है।
यह भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा मार्ग पर नाम, यूपी पुलिस के निर्देश पर भड़के अखिलेश-जावेद अख्तर
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यूपी के साथ उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार को भी ऐसे ही आदेश पर नोटिस जारी किया। कोर्ट (Supreme Court) ने सभी आदेशों पर अंतरिम रोक (interim stay) भी लगा दी थी। दरअसल मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देश का समर्थन करते हुए एक याचिकाकर्ता ने कहा कि इस मामले को जबरन साम्प्रदायिक रंग देने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले में पक्षकार भी बनाया जाए।
याचिकाकर्ता सुरजीत सिंह यादव ने (Nameplate case) में कहा कि ये आदेश शिवभक्तों की सहूलियत, आस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिया गया था। उन्होंने कहा कि इसे बेवजह साम्प्रदायिक रंग दिया गया है। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान दुकान मालिकों को दुकानों के बाहर अपने नाम प्रदर्शित करने के लिए कहा था।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने तीन राज्य सरकारों के अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों पर अंतरिम रोक लगा दी थी कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) मार्ग पर स्थित भोजनालयों को ऐसी दुकानों के बाहर मालिकों के नाम प्रदर्शित करने चाहिए। कथित तौर पर यह निर्देश उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में लागू किया गया था और मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी इसी तरह के निर्देश जारी किए गए थे।
Tag: #nextindiatimes #SupremeCourt #Nameplatecase #KanwarYatra