28.4 C
Lucknow
Thursday, April 17, 2025

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड अरेस्ट, निकला पन्नू का करीबी

डेस्क। कनाडा (Canada) के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर (Hindu temple) में किए गए उपद्रव मामले में कनाडा (Canada) पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। शनिवार को एक विज्ञप्ति में, पील क्षेत्रीय पुलिस (पीआरपी) ने एलान किया कि ब्रैम्पटन (Brampton) के निवासी 35 साल के इंद्रजीत गोसल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर हथियार से हमला करने का आरोप लगाया गया।

यह भी पढ़ें-कनाडा में मंदिर में घुसकर हिंदुओं पर हमला, भारतीय उच्चायोग का फूटा गुस्सा

हालांकि कहा गया है कि उसे कुछ शर्तों के तहत रिहा कर दिया गया है और उसे बाद में ब्रैम्पटन (Brampton) में ओन्टारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश होना है। गोसल को 8 नवंबर को हिंदू सभा मंदिर (Hindu temple) में एक प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किया गया था, जहां खालिस्तानी चरमपंथियों ने हिंदू-कनाडाई भक्तों (devotees) पर हमला किया था।

(Canada) पुलिस ने 3 और 4 नवंबर की घटनाओं की जांच जारी रखने के लिए एक रणनीतिक जांच दल का गठन किया है। उन्होंने कहा कि इन जांचों में समय लगता है और व्यक्तियों की पहचान होते ही गिरफ्तारियां की जाती हैं। पुलिस ने कई अपराधों की जांच शुरू की, जिनमें से कई को वीडियो में कैद कर लिया गया और अन्य संदिग्धों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी (CCTV) फुटेज की जांच जारी है।

गोसल को सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के जनरल काउंसिल गुरपतवंत पन्नू (Pannu) का लेफ्टिनेंट बताया जा रहा है। पिछले साल 18 जून को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद उसने जनमत संग्रह के मुख्य कनाडाई आयोजक के रूप में उनकी जगह ली। निज्जर की हत्या के बाद वही रेफरेंडम से जुड़े काम को देख रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Pannu #Canada

RELATED ARTICLE

close button