भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के वल्लभ भवन (Ministry) में तीसरी मंजिल पर भीषण आग (fire) लग गई। बताया जा रहा है कि आग (fire) इतनी भीषण है कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल (fire brigade) की कई गाड़ियां पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें-एल्विश यादव पर FIR दर्ज, की थी यूट्यूबर सागर ठाकुर की पिटाई
दमकलकर्मी (Fire fighters) मंत्रालय भवन (ministry building) में लगी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। बता दें कि यह आग (fire) इतनी भीषण है कि चारों तरफ आसमान में इसके धुएं ही दिखाई पड़ रहे हैं। आग (fire) बुझाने का प्रयास लगातार जारी है। जान-माल का नुकसान हुआ है या नहीं अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बता दें कि चौथी मंजिल पर आग (fire) लगने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली तो अफरा-तफरी मच गई। लोग जल्दी-जल्दी में इमारत से अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागे। फौरन इस घटना की जानकारी दमकल विभाग (fire department) को दी गई। घटना की जानकारी पाते ही दमकल विभाग (fire brigade) की टीम ने मोर्चा संभाला और मंत्रालय बिल्डिंग (ministry building) की ओर रवाना हुए।
आग (fire) बुझाने के लिए लगातार पानी की बौझार की जा रही है। आग कैसे लगी इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आग जितना खतरनाक है, उसके हिसाब से कई अहम दस्तावेज जलकर राख जरूर हो गए होंगे। बता दें कि मंत्रालय बिल्डिंग (ministry building) का नाम वल्लभ भवन है। इसी इमारत में मध्य प्रदेश का सचिवालय है और 5वें तल पर मुख्यमंत्री का दफ्तर भी है। वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग (fire) लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।”
Tag: #nextindiatimes #fire #ministry #building