बिहार। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में एक पुराने म्यूजियम (museum) में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, म्यूजियम (museum) में भीषण आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर फायर बिग्रेड (fire brigade) की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग को बुझाने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें-महिला की हत्या कर सिर साथ ले गए हत्यारे, लाश देख कांप गई रूह
आग और धुएं की लपटें लगातार उठ रही हैं। आग की लपटें इतनी ज्यादा उठ रही हैं कि एक फायर कर्मी (fire worker) के घायल होने की भी सूचना है। बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित 100 साल पुराने म्यूजियम (museum) परिसर में भीषण आग लगने की खबर है। फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां पानी का छिड़काव कर रही हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (short circuit) बताया जा रहा है।

भीषण आग से म्यूजियम (museum) की गैलरी समेत कई संरक्षित सामान जलने की आशंका जताई जा रही है। म्यूजियम (museum) के अंदर शीशा तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। शॉर्ट सर्किट (short circuit) से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पटना संग्रहालय (museum) में बुधवार को अचानक आग लग गयी। मिल रही जानकारी के अनुसार, पुराने म्यूजियम (museum) के पिछले हिस्से में ये आग लगी है। आग लगने की वजह से उक्त जगह पर धुंआ ही धुंआ भर गया था। जिसकी वजह से बचाव (rescue) व राहत कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
Tag: #nextindiatimes #museum #BIHAR #fire