पटना। बिहार की राजधानी पटना (Patna) से आज एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां के रेलवे स्टेशन (railway station) के पास आज एक बहुमंजिला होटल (hotel) में आग (fire) लग गई। इस भीषण अग्निकांड में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और तमाम लोगों के इमारत में फंसे होने की सूचना है।
यह भी पढ़ें-ट्रेन में आग बुझाने के दौरान फटा अग्निशमन सिलेंडर, RPF जवान की मौत
इस होटल में लगी आग (fire) इतनी भीषण थी देखते ही देखते पूरे होटल को अपने आगोश में ले लिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड (fire brigade) की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग (fire) लगने से रेस्टोरेंट (restaurant) पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। होटल के बगल वाली बिल्डिंग में भी आग पहुंच गई और दोनों बिल्डिंग से सिर्फ आग और धुआं ही दिख रहा है।
बताया जा है कि इस अग्निकांड (fire) में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग झुलस गए हैं। इमारत में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर होटल से निकाला जा रहा है। फायर ब्रिगेड (fire brigade) की पांच बड़ी गाड़ियां मौके पर हैं। इमारत में फंसे कुछ लोग जो बेहोश हो गए थे उन्हें बचा लिया गया है। फिलहाल पुलिस और अग्निशमन दस्ते की कई गाड़ियां मौके पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं।
हालांकि आग (fire) लगने का कारण पता नहीं चल सका है। आग से बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि भीषण गर्मी और तेज पछुआ हवा के कारण बिहार में लगातार आग (fire) लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
Tag: #nextindiatimes #fire #hotel #bihar