29.7 C
Lucknow
Thursday, April 17, 2025

नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में हुआ जोरदार धमाका, 48 से ज्यादा लोगों की मौत

नाइजीरिया। अफ्रीकी देश नाइजीरिया (Nigeria) में रविवार को पेट्रोल टैंकर (petrol tanker) में विस्फोट होने से 48 से अधिक लोगों की मौत हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना नाइजर (Nigeria) के उत्तर-मध्य राज्य में बिदा-अगाई-लापाई (Bida-Agai-Lapai) राजमार्ग पर दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। नाइजर आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल्ला-बाबा-आरा ने इसकी पुष्टि की।

यह भी पढ़ें-कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर रखा था गैस सिलेंडर और…

महानिदेशक ने कहा कि आपदा स्थल राज्य के अगेई स्थानीय सरकारी क्षेत्र में डेंडो समुदाय (Dendo community) से दो किलोमीटर दूर है। अब्दुल्ला-बाबा-आरा ने कहा कि यह दुर्घटना तब हुई जब पेट्रोल से भरा एक टैंकर (petrol tanker) कानो राज्य के वुडिल से लागोस के रास्ते में यात्रियों (passengers) और मवेशियों से भरे एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गया। इसकी चपेट में एक क्रेन और एक पिकअप वैन भी आ गई।

इस हादसे (accident) में 48 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 50 से अधिक गायें जिंदा जल गईं। महानिदेशक ने बताया कि एजेंसी की त्वरित प्रतिक्रिया टीम और अन्य स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन समितियां (LGEMC) मौके पर पहुंच गई हैं। शव अभी भी ट्रकों के अंदर फंसे हुए हैं। बता दें कि अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया (Nigeria) में माल परिवहन के लिए कुशल रेलवे प्रणाली के अभाव के कारण अधिकांश प्रमुख सड़कों पर ट्रक दुर्घटनाएं आम बात है।

नाइजीरिया (Nigeria) की सड़क सुरक्षा रिपोर्ट के अनुसार अकेले 2020 में 1,531 गैसोलीन टैंकर दुर्घटनाएं हुईं। इन दुर्घटनाओं में 535 लोगों की मौत हुई और 1,142 लोग घायल हुए। एक रिपोर्ट के अनुसार नाइजीरिया (Nigeria) में सड़कें बहुत खराब हैं और इस वजह से वहां सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। इसके अलावा नाइजीरिया में ड्राइवर भी बहुत लापरवाही से ट्रक चलाते हैं, जो दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण है।

Tag: #nextindiatimes #Nigeria #petroltanker

RELATED ARTICLE

close button