33.7 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

बीरभूम की कोयला खदान में जोरदार धमाका, सात मजदूरों की मौत

बीरभूम। पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum) जिले में मौजूद एक कोयला खदान (coal mine) में आज जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके (explosion) में सात लोगों की मौत हो गई है। धमाके की वजह का अब तक पता नहीं चला है। बचाव और राहत (rescue) का कार्य जारी है। इस घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें-बम धमाके से दहला कराची का जिन्ना एयरपोर्ट, 3 विदेशी नागरिकों की मौत

स्थानीय प्रशासन (administration) और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। कई लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं, जिसके चलते राहत और बचाव (rescue) कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। इस घटना के संबंध में स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि वे संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं। खदान (coal mine) में काम कर रहे श्रमिकों के परिजनों को इस हादसे के बारे में सूचित किया गया है।

स्थानीय बांग्ला मीडिया के मुताबिक सोमवार को (coal mine) में कोयला क्रशिंग के दौरान हुए जोरदार धमाका (explosion) हुआ था। घटना के समय मौके पर कई मजदूर काम कर रहे थे। धमाका इतना जोरदार था कि कई मजदूरों के शव क्षत-विक्षत हो गए और दूर जाकर गिरे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम (postmortem) के लिए भेजा है।

मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय विधायक भी पहुंच गए हैं। हादसे के कारणों की विस्तृत जानकारी ली जा रही है। इससे पहले बीरभूम (Birbhum) जिले के नलहाटी थाना इलाके के महेश गुड़िया ग्राम स्थित पत्थर खदान में पत्थर तोड़ने के दौरान एक पत्थर खदान (coal mine) में धसान होने से मौके पर काम कर रहे तीन श्रमिकों की मौत हो गई।

Tag: #nextindiatimes #Birbhum #coalmine #rescue

RELATED ARTICLE

close button