37.9 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में भीषण विस्फोट, पांच लोग घायल

बेंगलुरु। बेंगलुरु (Bengaluru) के राजाजीनगर में द रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में धमाका हुआ है। इस दौरान हादसे में कई लोगों को चोट लगने की भी जानकारी सामने आ रही है। बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में विस्फोट (explosion) के बाद कम से कम चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन कर्मचारी और एक ग्राहक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, पंजाब की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AAP

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejashwi Surya) ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा, अभी-अभी रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) के संस्थापक श्री नागराज से उनके रेस्तरां में हुए विस्फोट के बारे में बात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि विस्फोट (explosion) एक ग्राहक द्वारा छोड़े गए बैग के कारण हुआ न कि किसी सिलेंडर विस्फोट (cylinder explosion) के कारण। उनका एक कर्मचारी घायल हो गया है। यह स्पष्ट रूप से बम विस्फोट (explosion) का मामला प्रतीत होता है।

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे एक बैग में रखी किसी वस्तु में विस्फोट (explosion) हो गया। बताया जा रहा है कि रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में विस्फोट (explosion) के बाद व्हाइटफील्ड क्षेत्र (Whitefield area) के पुलिस उपायुक्त घटनास्थल पर पहुंचे। यह कैफे बेंगलुरु (Bengaluru) के सबसे लोकप्रिय फूड जॉइंट्स में से एक है।

व्हाइटफ़ील्ड (Whitefield) के फायर स्टेशन ने कहा कि हमें फोन आया कि रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में सिलेंडर विस्फोट (explosion) हुआ है। हम मौके पर पहुँचे और स्थिति का विश्लेषण कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच कुंदनहल्ली में रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में विस्फोट के बाद आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। हालांकि घटना की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल (hospital) पहुंचा दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #RameshwaramCafe #explosion #Bengaluru

RELATED ARTICLE

close button