27.9 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

पाकिस्तान में नरसंहार, बस से उतारकर 23 लोगों को गोलियों से भून डाला

कराची। पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) में आतंकियों (Terrorists) ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक हथियारों (weapons) से लैस आतंकियों ने कम से कम 23 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। आतंकियों (Terrorists) ने निहत्थे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी।

यह भी पढ़ें-रियासी के बाद अब कठुआ और डोडा में भी आतंकी हमला, एक आतंकी ढ़ेर

सोमवार तड़के आतंकियों (Terrorists) ने कुछ लोगों को पहले बस और ट्रक से नीचे उतारा और फिर उनके आईडी कार्ड (ID card) चेक किए। इसके बाद आतंकियों ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने मुसाखेल में हाईवे को जाम कर दिया और यात्रियों (passengers) को वाहनों से नीचे उतार दिया। उन्होंने कहा कि आतंकियों (Terrorists) ने 10 वाहनों को आग भी लगा दी। मृतक पंजाब प्रांत के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अस्पताल (hospital) पहुंचाया। बलूचिस्तान (Balochistan) के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने आतंकवाद (Terrorists) की घटना की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने आतंकवादियों (Terrorists) की कायरतापूर्ण कार्रवाई में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की।

पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने इस घटना को जघन्य कहा है। जरदारी ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में ले जाया जाएगा। यह हमला प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी अलगाववादी समूह द्वारा लोगों को राजमार्गों से दूर रहने की चेतावनी देने के कुछ घंटों बाद हुआ।

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #terrorist

RELATED ARTICLE

close button