31.8 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

बेंगलुरु में नये साल के जश्न के लिए मास्क जरूरी, सीटी बजाने पर लगा बैन

बेंगलुरु। नये साल (New Year) का जश्न शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। जश्न के रंग में भंग न पड़े, इसके लिए बेंगलुरु (Bengaluru) में प्रशासन ने तैयारी कर ली है। सार्वजनिक स्थानों पर नये साल के जश्न में शामिल होने वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। बेंगलुरु पुलिस (Police) ने एक बयान जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर सीटी बजाने पर भी बैन लगा दिया है।

यह भी पढ़ें-साल के आखिरी दिन भरभराकर गिरा सेंसेक्स, शेयर बाजार का बुरा हाल

बंगलूरू पुलिस ने मंगलवार को नए साल (New Year) की पूर्व संध्या पर सार्वजनिक स्थानों पर सीटी बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। जैसे-जैसे बेंगलुरु (Bengaluru) में नए साल के स्वागत की तैयारी हो रही है, सरकार और पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। एमजी रोड पर, जहां हर साल आधी रात के करीब एक लाख से अधिक लोग इकट्ठा होते हैं, 2,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही ब्रिगेड रोड, चर्च स्ट्रीट, इंदिरानगर, एचएसआर लेआउट और कोरमंगला में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोरमंगला में 1,000 से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

उधर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नए साल (New Year) के जश्न का खुमार सैलानियों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। रिज मैदान और मॉल रोड सैलानियों से खचाखच भरे नजर आ रहे हैं। रोजाना हजारों पर्यटक वाहन शिमला (Shimla) की ओर रुख कर रहे हैं। इससे न केवल शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ी है बल्कि यातायात जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है।

श्री राम जन्मभूमि के भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद पहली बार पड़ रहे अंग्रेजी नव वर्ष (New Year) में भी अयोध्या (Ayodhya) में लोगों का जमावड़ा मंगलवार से लगना शुरु हो गया है। बड़ी ही तेजी से अयोध्या के होटलों में बुकिंग फुल हो गई है। इसमें प्रदेश के ही नहीं बल्कि दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान व दक्षिण से भी आने वाले श्रद्धालू शामिल रहेंगे। 100 फीसदी कमरे लगभग बुक हो चुके हैं। 31 दिसम्बर से दो जनवरी तक के लिए बुकिंग ज्यादा है।

Tag: #nextindiatimes #NewYear #Bengaluru

RELATED ARTICLE

close button