28.9 C
Lucknow
Wednesday, August 20, 2025

Maruti Fronx या Kia Sonet? जानें कौन सी एसयूवी खरीदना होगा बेहतर

ऑटो डेस्क। देश में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति की ओर से फ्रॉन्‍क्‍स को ऑफर किया जाता है। वहीं दूसरी ओर किआ की ओर से भी इस सेगमेंट में Kia Sonet की बिक्री की जाती है। अब दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना ज्‍यादा बेहतर हो सकता है; आईये जानते हैं ?

यह भी पढ़ें-बैटमैन थीम पर आ गई Mahindra BE6, 300 यूनिट्स हैं उपलब्ध; जानें कीमत

मारुति की ओर से ऑफर की जाने वाली कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी फ्रॉन्‍क्‍स को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, ऑटो हेडलैंप, एलईडी कनेक्टिड टेल लाइट, रियर वाइपर और वॉशर, स्‍पॉयलर, स्किड प्‍लेट, ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर, फैब्रिक सीट, रियर एसी वेंट, फुटवेल इलूमिनेशन, 22.86 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, आर्किमिस ऑडियो सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, चार स्‍पीकर, दो ट्वीटर, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

वहीं Kia Sonet में एलईडी लाइट्स, ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर, 16 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, बोस ऑडियो सिस्‍टम, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर, एयर प्‍यूरीफायर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, रियर एसी वेंट, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। फ्रॉन्‍क्‍स में 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेडिट, 1.2 लीटर सीएनजी और एक लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्‍प दिया जाता है। किआ सोनेट में 1.2 लीटर स्‍मार्टस्‍ट्रीम, 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन शामिल हैं।

मारुति की ओर से फ्रॉन्‍क्‍स को भारत में 7.58 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.06 लाख रुपये है। वहीं Kia Sonet को भारत में 7.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है।

Tag: #nextindiatimes #KiaSonet #MarutiFronx

RELATED ARTICLE

close button