31.1 C
Lucknow
Monday, May 19, 2025

मार्कस स्टोइनिस ने अचानक लिया संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ था चयन

स्पोर्ट्स डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) शुरू होने से कुछ पहले ही स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया। मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्रिकेट में भूचाल आने की संभावना है। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले कप्तान पैट कमिंस चोटिल हो गए उनका खेलना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें-Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मुकाबले का क्रेज, मिनटों में बिके टिकट

इसके अलावा ऑलराउंडर मिशेल मार्श पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में स्टोइनिस के वनडे क्रिकेट छोड़ने के फैसले ने खलबली मचा दी है। बता दें कि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि वह स्टोइनिस टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे। बताया जा रहा है कि स्टोइनिस ने 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला टी20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए है।

स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के वनडे से संन्यास लेने का मतलब यह भी है कि सीए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम में उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल करेगा। मार्कस स्टोइनिस ने सितंबर 2015 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 71 मैचों में एक शतक समेत 1495 रन बनाए। इस दौरान स्टोइनिस ने कुल 48 विकेट भी लिए हैं। वे 2023 वनडे विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। उन्हें 2018-19 में देश का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।

वह पिछले एक दशक से हमारी वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और मैं टीम की जर्सी में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं। अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत खास है। जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।

Tag: #nextindiatimes #MarcusStoinis #Australia

RELATED ARTICLE

close button