28 C
Lucknow
Monday, May 12, 2025

‘मार्को’ ने कर दिया कमाल, 9 दिन में कर डाली धुआंधार कमाई

मुंबई। मौजूदा समय में एक्शन थ्रिलर फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला देखने को मिल रहा है। उदाहरण के तौर पर आप अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर मूवी पुष्पा 2 (Pushpa 2) का नाम ले सकते हैं। अतीत में केजीएफ चैप्टर 2 और एनिमल जैसी मूवीज ने कमाल कर के दिखाया है। अब इस कड़ी में नया नाम मलयालम सिनेमा की लेटेस्ट मूवी मार्को (Marco) का शामिल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-‘पुष्पा 2’ ने ‘बाहुबली 2’ को छोड़ा पीछे, वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन

एक्टर उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। साल खत्म होने तक साउथ सिनेमा की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखरने का काम जारी रखा है। तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 के बाद मलयालम मूवी मार्को (Marco) ने भी अपनी छाप छोड़ी है।

बीते 20 दिसंबर को मार्को (Marco) को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है और इसके बाद इस फिल्म ने काबिल ए तारीफ कमाई की है। सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 9वें दिन मार्को ने 2.70 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

हैरान करने वाली बात ये है कि मार्को (Marco) को सिर्फ हिंदी और मलयालम भाषा में ही रिलीज किया गया है और इसके बावजूद इस फिल्म की कारोबार प्रभावशाली रहा है। बीते शनिवार को इस मूवी ने मलयालम भाषा में 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जबकि हिंदी बेल्ट में ये आंकड़ा 30 लाख के आस-पास रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Marco #boxoffice

RELATED ARTICLE

close button