डेस्क। पहली पाली के लिए यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल (UP Police Constable) भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हो चुका है। प्रदेश के 75 जनपदों पर होने वाले इस एग्जाम में महिला और पुरुषों की संख्या मिलाकर 48 लाख से ज्यादा है। नक़ल विहीन परीक्षा (examination) के लिए इस बार बेहद कड़े कदम उठाये गए हैं।
यह भी पढ़ें-कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू, केंद्रों पर जुटी भीड़
उधर फिरोजाबाद में होने वाली पुलिस भर्ती (UP Police Constable) परीक्षा की पहली पाली के दौरान पुलिस ने अलग-अलग परीक्षा (examination) केंद्रों के आसपास चार-पांच संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ये लोग परीक्षार्थियों से परीक्षा (examination) पास कराने के लिए बातचीत कर रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ मऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिपाही भर्ती (UP Police Constable) परीक्षा (examination) में नकल व पेपर आउट करने वाले गैंग को पुलिस ने दबोच लिया है। 4:30 लाख से ₹9 लाख रुपया तक अभ्यर्थियों (candidates) से वसूली कर रहा था। फर्जीवाड़ा आर के कंसल्टेंसी संस्था के नाम से संचालित हो रहा था। भारी मात्रा में फर्जी प्रमाण पत्र व दस्तावेज बरामद हुए हैं। यह काला धंधा शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के संगीत पैलेस वाली गली के पास से संचालित हो रहा था।

उधर डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने गोमतीनगर के महामना इंटर कॉलेज में सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police Constable) का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पारदर्शी,निष्पक्ष,नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई जिलों में परीक्षा (examination) में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों, ठगने वालों की गिरफ्तारी हुई है। इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।
Tag: #nextindiatimes #UPPoliceConstable #exam #police