24.8 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

राजस्थान में कांग्रेस के तीन पूर्व मंत्रियों समेत कई वरिष्ठ नेता BJP में शामिल

Print Friendly, PDF & Email

राजस्थान। राजस्थान में तीन पूर्व मंत्रियों समेत पच्चीस से अधिक दिग्गज कांग्रेस (Congress) नेता रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। प्रदेश पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के करीबी पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और सचिन पायलट के समर्थक पूर्व मंत्री खिलाड़ी लाल बैरवा भाजपा में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे ने दिया इस्तीफा

इसके अलावा नागौर के प्रमुख जाट नेता और पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा और विजयपाल मिर्धा ने भी बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका दिया। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस (Congress) के पच्चीस से ज्यादा वरिष्ठ नेता बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए। ग्यारह साल पहले बीजेपी छोड़कर जनता सेना पार्टी बनाने वाले मेवाड़ के दिग्गज नेता रणधीर सिंह भिंडर भी आज अपने समर्थकों के साथ दोबारा बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए। इसके साथ ही जनता सेना के बीजेपी में विलय की भी घोषणा की गई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव मौजूद रहे। भाजपा (BJP) में शामिल होने वालों में पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, खिलाड़ी लाल बैरवा, पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा, विजयपाल सिंह मिर्धा, आलोक बेनीवाल, रामनारायण किसान, अजमेर से लोकसभा कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला, भीलवाड़ा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा शामिल हैं।

इनके अलावा कांग्रेस (Congress) नेता अनिल व्यास, पूर्व आईएएस ओंकार सिंह चौधरी, गोपाल राम कुंकणा, डॉ. आलोक जांगिड़, पूर्व कांग्रेस (Congress) सेवादल अध्यक्ष सुरेश चौधरी, राजेंद्र परसवाल, शैतान सिंह मेहरड़ा, कर्मवीर चौधरी, जगननाथ बुरडक, कर्मवीर चौधरी (Karmaveer Chaudhary), रामनारायण झांझरा, कुलदीप ढेवा , बच्चू सिंह चौधरी, रामलाल मीना, महेश शर्मा, रणजीत सिंह, मधुसूदन शर्मा और अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल प्रमुख हैं।

Tag: #nextindiatimes #Congress #BJP #POLITICS

RELATED ARTICLE

close button