27.8 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

असीम गोयल का ऐलान, मनु भाकर होंगी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एंबेसडर

Print Friendly, PDF & Email

हरियाणा। ओलंपिक (Olympic) खेलों में भारत का परचम विश्वभर में लहराने वाली शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) को लेकर हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने बड़ा ऐलान किया है। असीम गोयल (Aseem Goyal) ने मनु भाकर (Manu Bhaker) को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर (brand ambassador) नियुक्त करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर

ओलंपिक (Olympic) गेम्स में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हरियाणा की बेटी मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पूरे देश को गर्व का अहसास कराया है। परिवहन मंत्री असीम गोयल (Aseem Goyal) ने कहा कि खिलाड़ी मनु भाकर (Manu Bhaker) व सरबजोत सिंह की ओलंपिक की इस उपलब्धि से हर भारतवासी को गर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि आज यह दोनों खिलाड़ी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह से मिले थे और मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया था।

उन्होंने कहा कि मनु (Manu Bhaker) को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर (brand ambassador) बनाने की मैं घोषणा करता हूं। यह उन मां-बाप के लिए गर्व की बात है जिनके पास बेटियां हैं। हरियाणा की बेटी मनु भाकर (Manu Bhaker) ने विदेशी धरती पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इससे निस्संदेह अन्य खिलाड़ियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

मंत्री असीम गोयल (Aseem Goyal) ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के प्रदर्शन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रदेश सरकार निरंतर खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और आज हरियाणा में खिलाड़ियों को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #ManuBhaker #AseemGoyal

RELATED ARTICLE

close button