28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर

नई दिल्ली। भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने शनिवार को ओलंपिक में इतिहास रचने से चूक गईं। पेरिस ओलंपिक-2024 (Olympic) में 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु (Manu Bhaker) से मेडल की उम्मीद थी लेकिन वह चौथे स्थान पर रहीं। हालांकि तीसरे मौके को वह भुना नहीं पाईं।

यह भी पढ़ें-Paris Olympics: मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज

इससे पहले मनु (Manu Bhaker) ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इंडीविजुअल और इसी इवेंट के मिक्स्ड टीम कॉम्पटीशन में ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जीते थे। अगर मनु (Manu Bhaker) ये मेडल जीत जाती हैं तो ये उनका इन्हीं खेलों में तीसरा मेडल होता और वह एक ही ओलंपिक (Olympic) में तीन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन जातीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

मनु (Manu Bhaker) ने इस फाइनल की शुरुआत अच्छी नहीं की थी लेकिन उन्होंने वापसी की। मनु (Manu Bhaker) ने कुल 28 का स्को किया। पहले स्टेज की तीन सीरीज में मनु ने दो, चार, चार का स्कोर किया। एलिमिनेशन में उन्होंने तीन, पांच, चार, चार और दो का स्कोर किया। आठवीं सीरीज में उनकी टक्कर तीसरे स्थान के लिए हंगरी की वेरोनिका मेजर (Veronica Major) से थी। इस सीरीज में मनु (Manu Bhaker) एक शॉट से पीछे रह गईं और वेरोनिका तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। यहीं मनु का सफर खत्म हो गया।

मनु (Manu Bhaker) इस समय 22 साल की ही हैं। अभी उनके पास काफी समय है। वह अगले ओलंपिक खेलों में अपने सपने को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगी। मनु (Manu Bhaker) ने टोक्यो ओलंपिक (Olympic) खेलों में डेब्यू किया था लेकिन मेडल नहीं जीत सकी थीं। पेरिस में उन्होंने शानदार खेल दिखा दो मेडल जीते। अगले ओलंपिक खेलों मे मनु से बेहतर की उम्मीद होगी।

Tag: #nextindiatimes #ManuBhaker #Olympic

RELATED ARTICLE

close button