22 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

मनु भाकर-गुकेश सहित चार को मिला खेल रत्न, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) और विश्व शतरंज चैंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सहित चार खिलाड़ियों को खेल रत्न (Khel Ratna) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में खेल पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें-सिडनी में विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा ने अनोखे अंदाज में मनाया न्‍यू ईयर

इस दौरान खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे। खेल मंत्रालय द्वारा जनवरी के शुरुआती सप्ताह में खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की गई थी और राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। मनु (Manu Bhaker) और गुकेश के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपियन प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न (Khel Ratna) पुरस्कार दिया गया।

22 वर्ष की मनु (Manu Bhaker) एक ही ओलंपिक (Paris Olympics) में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं जिन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में कांस्ट पदक जीता था।

18 वर्ष के गुकेश सबसे युवा विश्व चैंपियन बने जो पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक में भी सूत्रधार रहे थे। पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालंपिक (Paris Olympics) में टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। यह उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिए कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं।

Tag: #nextindiatimes #ParisOlympics #ManuBhaker

RELATED ARTICLE

close button