मुंबई। डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 (Jhalak Dikhhla Jaa 11) को अपना विजेता मिल गया है। मनीषा रानी (Manisha Rani) ने अपने शानदार परफॉर्मेंस के दम पर सीजन का खिताब अपने नाम किया। शो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट (wild card contestant) विनर बना है।
यह भी पढ़ें-भोजपुरी स्टार पवन सिंह को BJP ने दिया टिकट, इस दिग्गज से होगा मुकाबला
जीत के बाद मनीषा (Manisha Rani) सातवें आसमान पर हैं। मनीषा रानी (Manisha Rani) को सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT 2) से पॉपुलैरिटी मिली। भले ही वह शो की विजेता नहीं बन पाई थीं और सिर्फ सेकंड रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा था, लेकिन अब आखिरकार उनका ये सपना भी पूरा हो गया है।

2 मार्च 2024 को हुए झलक दिखला जा 11 (Jhalak Dikhhla Jaa 11) के ग्रैंड फिनाले में विनर की अनाउंसमेंट हुई और मनीषा रानी ने खिताब अपने नाम किया। शो की विजेता बनने के बाद मनीषा (Manisha Rani) ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया और जीत का श्रेय किसी और को दिया। एक्ट्रेस (Manisha Rani) ने (Jhalak Dikhhla Jaa 11) ग्रैंड फिनाले से ट्रॉफी के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज के साथ सोशल मीडिया (social media) सेंसेशन ने अपने दिल की बात कही है।

मनीषा रानी (Manisha Rani) ने अपनी जीत का श्रेय फैंस को दिया है। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “सपने सच होते हैं। आज शब्द कम हैं आपकी तारीफ में। बिहार (Bihar) के छोटे गांव से आई एक छोटी सी लड़की ने बड़े सपने देखे। और उस सपने को पूरा करने के लिए पूरा हिंदुस्तान साथ आ गया। शुक्रिया उन सब को जिन्होंने मुझे झलक (Jhalak Dikhhla Jaa 11) की जर्नी में इतना प्यार दिया और ट्रॉफी भी हाथ में दिलवाई, सिर्फ यही कहूंगी।”
Tag: #nextindiatimes #ManishaRani #JhalakDikhhlaJaa11 #winner