नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। अब उनको शराब घोटाला (liquor scam) मामले में राहत मिलती नहीं दिख रही है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत (judicial custody) की तारीख को आगे बढ़ा दिया है जिसकी वजह से इस बार भी अपने परिवार से दूर उनकी होली जेल के भीतर ही मनेगी।
यह भी पढ़ें-आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल, 7वें समन को भी किया दरकिनार
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसौदिया (Manish Sisodia)की न्यायिक हिरासत 6 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले 7 मार्च को कोर्ट ने सिसोदिया के मामले में सुनवाई करते हुए न्यायिक हिरासत (judicial custody) 19 मार्च तक के लिए बढ़ाई थी। आज सिसोदिया (Manish Sisodia) के वकील ने काफी दलीलें दी, लेकिन अदालत ने दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत 6 अप्रैल तक बढ़ा दी। इन दोनों सुनवाई से पहले अदालत ने दो मार्च को भी इन्हें राहत देने से इनकार करते हुए 7 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था।
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को “शराब घोटाले मामले” में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीबीआई की प्राथमिकी से जुड़े धन शोधन मामले में सिसोदिया (Manish Sisodia) से तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद उन्हें नौ मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया। उन्होंने 28 फरवरी, 2023 को दिल्ली कैबिनेट (Delhi Cabinet) से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें पिछले साल भी होली से ऐन पहले पेशी के बाद कोर्ट ने सिसोदिया (Manish Sisodia) को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया था। तब पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को प्रताड़ित कर रहा है और उन पर झूठे आरोपों वाले कागजात पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहा है।
Tag: #nextindiatimes #ManishSisodia #ED #COURT