23 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

संसद भवन के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, बुरी तरह झुलसा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज नए संसद भवन (Parliament) स्थित रेल भवन के सामने गोल चक्कर पर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह (suicide) की कोशिश की। बताया जा रहा है कि जितेंद्र नाम का व्यक्ति उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि शख्स ने खुद को आग क्यों लगाई है।

यह भी पढ़ें-संभल में अधिवक्ता पर दिनदहाड़े फायरिंग, बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां

पुलिस के अनुसार घायल को राममनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) ले जाया गया है। वह 60 प्रतिशत तक झुलसा हुआ बताया जा रहा है। रेल भवन व नई संसद (Parliament) के सामने गोल चक्कर के अंदर इस व्यक्ति ने खुद को आग लगाई। बताया गया कि खुद को आग लगाने के बाद शख्स गोल चक्कर की रेलिंग कूदकर नए संसद भवन स्थित रेल भवन के बीच सड़क पर पहुंचा।

संसद भवन (Parliament) के आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बताया शख्स ने रेलभवन के पास खुद को आग लगाई थी। उसके बाद संसद भवन की ओर भागने लगा। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यूपी के बागपत (Baghpat) के रहने वाले जितेंद्र ने रेल भवन चैराहे पर खुद को आग लगाई। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ लोगों के साथ मिलकर आग बुझाई और युवक को अस्पताल भेजा।

उसका जला हुआ बैग और कुछ कागज (papers) पुलिस ने बरामद किए हैं। फिलहाल जांच चल रही है। जांच होने के बाद ही सामने आएगा कि आखिर इस शख्स ने खुद को किस वजह से आग लगाई है और वो भी नए संसद भवन (Parliament) के पास ही क्यों लगाई? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस की जांच में ही सामने आएंगे।

Tag: #nextindiatimes #Parliament #UttarPradesh

RELATED ARTICLE

close button