26.3 C
Lucknow
Monday, February 3, 2025

बहराइच में नहीं थम रहा आदमखोर भेड़िए का आतंक, दो पर किया हमला

Print Friendly, PDF & Email

बहराइच। बहराइच (Bahraich) में भेड़िए (wolf) को पकड़ने के लिए वन विभाग का अभियान लगातार जारी है। हालांकि टीम को सफलता नहीं मिली। वहीं भेड़िए (wolf) के आतंक से ग्रामीणों को बचाने के लिए लगातार गश्त (combing) की जा रही है। इस बीच एक बार फिर नरभक्षी ने शनिवार रात दो लोगों पर हमला (attack) कर दिया। 3 साल के पारस पर सुबह 2.15 बजे जबकि 55 साल के कुन्नू लाल पर सुबह 5.20 बजे हमला हुआ।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP नेता पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

इसके बाद दोनों का सीएचसी (CHC) महसी में इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि आदमखोर भेड़िए (wolf) के आतंक से 35 से अधिक गांवों के ग्रामीण प्रभावित हैं। वन विभाग (forest department) की टीम ने गुरुवार को चार भेड़ियों को पकड़ा था। वहीं बचे हुए दो भेड़ियों (wolf) को पकड़ने के लिए लगातार कांबिंग की जा रही है। डीएफओ अजीत सिंह ने बताया कि खूंखार भेड़िए को पकड़ने के लिए 22 टीमें 75 किलोमीटर के दायरे में कांबिंग (combing) कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह भेड़िए (wolf) को पकड़े जाने के बाद से इलाके में उसकी कोई हलचल और पैरों के निशान नहीं मिले हैं। टीम (team) ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है। उन्हें रात में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। वहीं जरूरी काम के लिए समूह में बाहर जाने के निर्देश (Instructions) दिए गए हैं। भेड़िए (wolf) को पकड़ने के लिए प्रशासन (administration) लगातार मेहनत कर रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी व अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

गुरुवार को हरीबक्शपुरवा के पास बाढ़ के मैदान में एक भेड़िया (wolf) पकड़ा गया, जबकि अभी दो सक्रिय बताए जा रहे हैं। वन विभाग (forest department) भेड़ियों के सरगना की तलाश कर रहा है। उधर, खैरीघाट थाना क्षेत्र में भेड़िया दिखने से लोग दहशत में हैं। जिन गांवों में भेड़ियों का खौफ है, वहां पंचायत, विकास, पुलिस, राजस्व व वन (forest department) समेत अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात गश्त कर रहे हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। अब तक चार भेड़िए पकड़े भी जा चुके हैं। इसके बावजूद क्षेत्र में खौफ कम नहीं हो रहा है।

Tag: #nextindiatimes #wolf #Bahraich #forestdepartment

RELATED ARTICLE

close button