41.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा, बोलीं- ‘मैं बचपन से ही साध्वी’

प्रयागराज। बॉलीवुड अभिनेत्री रहीं ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने आज किन्नर अखाड़े (Kinnar Akhara) के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। जब से ममता को महामंडलेश्वर बनाया गया, तब से नया विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद अब उन्होंने इस्तीफे (resignation) का एलान कर दिया।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ में ‘महाजाम’; भीड़ से बिगड़े हालात, संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने आज एक वीडियो जारी कर इस्तीफा देते हुए कहा, “मैं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं बचपन से ही साध्वी रही हूं और आगे भी रहूंगी।” ममता (Mamta Kulkarni) ने आगे कहा कि महामंडलेश्वर का पद मुझे केवल सम्मान के रूप में दिया गया था। मैं इस्तीफा इसलिए दे रही हूं ताकि इसको लेकर विवाद खत्म हो।

उन्होंने आगे कहा कि मैं शुरू से साधवी रही हूं और आगे भी रहूंगी और अखाड़ों को गलत बोलना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने ये देखा कि मेरे महामंडलेश्वर बनने से कई लोगों को दुख था और वो एक दूसरे से झगड़ रहे हैं, यही कारण है कि मैं इस्तीफा दे रही हूं। ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने बीते दिनों प्रयागराज में महाकुंभ पहुंचकर अपना पिंडदान किया और संन्यास की दीक्षा ली थी।

इसके बाद उन्हें यामाई ममता नंद गिरी का नाम दिया गया। किन्नर अखाड़े ने ममता कुलकर्णी का पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी। इससे वह अखाड़े की साध्वी के रूप में जानी जाने लगी थी। किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उन्हें दीक्षा दी थी। पट्टाभिषेक के बाद ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी दी गई और उनको नया नाम श्री यामाई ममता नंद गिरि दिया गया।

Tag: #nextindiatimes #MamtaKulkarni #Mahakumbh2025

RELATED ARTICLE

close button