23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

संदेशखाली केस में सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका, होगी CBI जांच

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। संदेशखाली (Sandeshkhali) मामले में पश्चिम बंगाल सरकार को बड़ा झटका लगा है। राशन घोटाले, यौन उत्पीड़न एवं भूमि हड़पने के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ⁠42 मामलों को CBI को ट्रांसफर करने के हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है।

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में भाजपा को तगड़ा झटका, TMC को मिल रही बड़ी जीत

दरअसल आज संदेशखाली (Sandeshkhali) मामले मे कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई (CBI ) जांच कराए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंची राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई हुई है। पश्चिम बंगाल सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 43 एफआईआर राशन घोटाले मे दाखिल कर दी गई है। राजनीतिक वजहों से इसे बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ममता सरकार से पूछा कि राज्य सरकार किसी को बचाने की क्यों कोशिश कर रहा है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अपनी याचिका में राज्य सरकार ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश ने पुलिस बल सहित पूरे राज्य तंत्र का मनोबल गिराया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट की टिप्पणियों से जांच प्रभावित नहीं होनी चाहिए। दरअसल इस मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को झटका देते हुए संदेशखाली (Sandeshkhali) केस की सीबीआई जांच करने का फैसला सुनाया था और कहा था कि जांच की निगरानी खुद कलकत्ता हाईकोर्ट करेगी।

इस फैसले के खिलाफ ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंची थी। बता दें CBI संदेशखाली (Sandeshkhali) में पांच जनवरी को ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की भी जांच कर रही है। टीएमसी नेता शेख शाहजहां के घर राशन घोटाला मामले में छापेमारी करने पहुंचे ईडी (ED) अधिकारियों पर भीड़ ने हमला कर दिया था। आरोप है कि शाहजहां शेख के इशारे पर ही जांच एजेंसी के अधिकारियों पर हमला किया गया था।

Tag: #nextindiatimes #CBI #Sandeshkhali #SupremeCourt

RELATED ARTICLE

close button