37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

मलाला यूसुफजई अब करेंगी एक्टिंग, इस शो में आएंगी नजर

मुंबई। नोबेल पुरस्कार विजेता और कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने ब्रिटिश सिटकॉम वी आर लेडी पार्ट्स के सबसे हालिया सीजन में कैमियो से एक्टिंग (acting) डेब्यू किया। ये एक ड्रीम सीक्वेंस की तरह लगता है जो एक गाने की तरह चलता है फिर मलाला की एंट्री होती है जो वेस्टर्न और पाकिस्तानी मिक्स लुक में दिखती हैं।

यह भी पढ़ें-ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत पहुंची राम मंदिर, तस्वीरें हुईं वायरल

वह एक घोड़े पर सवार आती हैं और उन्होंने एक हैट भी लगा रही थी जिस पर झालर लगी है। कुल-मिलाकर मलाला का लुक किसी प्रिंसेस (princess) से कम नहीं लग रहा है। मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) का कहना है कि जब उनसे शो (show) में आने के लिए कहा गया तो उन्हें कुछ नहीं पता था कि क्या करना है। शो की 34 वर्षीय फिल्म निर्माता ने मलाला (Malala Yousafzai) को एक लेटर लिखकर शो (show) का हिस्सा बनने को कहा।

मलाला (Malala Yousafzai) ने बताया कि उन्हें कुछ नहीं पता था और उन्हें नहीं पता था कि मंजूर ने उन्हें शो (show) में शामिल करने की प्लानिंग क्यों बनाई। मलाला (Malala Yousafzai) सीजन 2 के एपिसोड ‘मलाला मेड मी डू इट’ में अंजना वासन, साराह कामीला इम्पे, जूलियट मोटामेड, लूसी शॉर्टहाउस और फेथ ओमोल के साथ दिखाई देंगी। बता दें कि ‘वी आर लेडी पार्ट्स’ का दूसरा सीजन (second season) 30 मई को प्रीमियर हुआ था।

निर्देशक ने खुलासा किया कि मलाला (Malala Yousafzai) को एक पत्र के माध्यम से शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने कहा, ‘अक्सर, जब हम संघर्षों, युद्धों, लोगों के खिलाफ उत्पीड़न को देखते हैं, तो यह हमेशा दूसरे समूह को अमानवीय बनाने से शुरू होता है। मुझे उम्मीद है कि हमें गाजा (Gaza), अफगानिस्तान और दुनिया के अन्य हिस्सों से लोगों की और भी कहानियां सुनने को मिलेंगी और हम अपनी क्षमता के अनुसार, सार्वजनिक और निजी तौर पर गाजा (Gaza) में लोगों की आवाज बनने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।’

Tag: #nextindiatimes #MalalaYousafzai #acting

RELATED ARTICLE

close button