हावड़ा। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा में सिंकदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Shalimar Express) के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दक्षिण पूर्व रेलवे (train) डिवीजन ने यह जानकारी दी। कुल तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इनमें एक पार्सल वैन थी।
यह भी पढ़ें-चलती ट्रेन में एक के बाद एक हुए कई धमाके, जांच में मिले इस चीज के टुकड़े
मौके पर रेलवे का प्रशासनिक अमला पहुंच चुका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। डिब्बों को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। हादसे की वजह से कई ट्रेनों (train) को अन्य स्टेशनों पर रोका गया है। हावड़ा-मुंबई (Howrah-Mumbai) रेल मार्ग में यातायात सुबह सुबह पांच बजकर 40 मिनट से पूरी तरह से ठप है।
रेल अधिकारियों के अनुसार खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन के पास सिकंदराबाद-शालीमार (22850) साप्ताहिक एक्सप्रेस (Shalimar Express) के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। इसके कारण रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। दुर्घटना के कारण सेक्शन में चार में से तीन लाइन को पूरी तरह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इसके कारण कई ट्रेनों (train) को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है।

हालांकि इस (train) दुर्घटना में कितने यात्री घायल हैं या रेलवे को कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में अब तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है लेकिन दुर्घटना के बाद से ही राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घटना की सूचना मिलते ही टाटानगर से चलकर हावड़ा को जाने वाली स्टील एक्सप्रेस को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। यह ट्रेन (train) सुबह छह बजकर 15 मिनट पर टाटानगर से रवाना होती है लेकिन अब तक टाटानगर स्टेशन पर ही खड़ी है।
Tag: #nextindiatimes #train #ShalimarExpress #WestBengal