अजमेर। अजमेर (Ajmer) के मदार स्टेशन के पास देर रात बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। अहमदाबाद साबरमती से चलकर अजमेर (Ajmer) के रास्ते आगरा कैंट जाने वाली ट्रेन (train) संख्या 12548 के चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए। अचानक तेज धमाके की आवाज से रात में सो रहे लोगों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें-पंजाब में किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन शुरू, 22 जिलों में थमे ट्रेनों के पहिए
सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया। इस हादसे के कारण रेल (train) मार्ग प्रभावित हुआ है। वहीं, यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए रेलवे (Railway) ने इंतजाम शुरू कर दिए हैं। रेलवे (Railway) अधिकारियों ने बताया कि हादसा देर रात 1.04 बजे अजमेर के पास मदार में होम सिंग्नल के पास हुआ। गाड़ी संख्या 12548 साबरमती-आगरा कैंट (Sabarmati-Agra Cantt) के अचानक बेपटरी होने से इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं। इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है।
प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि ट्रेन (train) के पायलट को सामने से आ रही मालगाड़ी को लेकर संशय हुआ और उसने इमरजेंसी ब्रेक (emergency brake) लगा दिए जबकि मालगाड़ी समानांतर ट्रैक पर आ रही थी। ऐसे में ट्रेन (train) बेपटरी हो गई और चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए। आगरा कैंट के पीछे ही राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी, जिसे हादसे का पता चलते ही रोक लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे के बाद रेलवे द्वारा अजमेर (Ajmer) स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है एवं हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किए गए हैं। वहीं हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे ने 6 ट्रेनों (train) को रद्द किया है और 2 ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों (train) को रद्द किया गया है। अजमेर ट्रैक से गुजरने वाली अधिकतर गाड़ियां को रीशेड्यूल किया जा रहा है। ट्रैक को पुनः शुरू होने में कम से कम 8 घंटे का समय लगेगा। फिलहाल रेलवे कर्मचारी (railway employees) ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे हुए है।
Tag: #nextindiatimes #train #railway #ajmer