33.6 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने फिर किए IPS के ट्रांसफर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने बुधवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। योगी सरकार ने एक बार फिर तीन IPS अफसरों का तबादला (transfer) कर दिया है। आईपीएस (IPS) ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ का नया एसपी बनाया गया है। जबकि आईपीएस (IPS) अभिषेक वर्मा को हापुड़ के एसपी पद से हटाकर वेटिंग में रखा गया है।

यह भी पढ़ें-यूपी में 11 IAS अफसरों का तबादला, अयोध्या समेत 5 जिलों के DM बदले

इसके अलावा आईपीएस (IPS) राजेश कुमार को गाजियाबाद कमिश्नरेट का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले (transfer) किए गए थे। जिन अफसरों का तबादला (transfer) किया गया उनमें आईपीएस (IPS) दुर्गेश कुमार, श्याम नारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह, गौरव बंसल, ओमवीर सिंह और केशव चंद्र गोस्वामी शामिल हैं।

इसके अलावा पांच जिलों के डीएम भी बदले गए थे। योगी सरकार ने बदायूं के डीएम मनोज कुमार, अयोध्या के डीएम नितीश कुमार का तबादला (transfer) कर दिया था। नितीश कुमार की जगह चंद्र विजय सिंह को अयोध्या का डीएम (DM) बनाया गया था। नितीश कुमार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का एमडी बनाया गया था।

वहीं मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और एसीईओ (ACEO) इन्वेस्ट यूपी प्रथमेश कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष (Vice President) बनाया गया था। इससे एक दिन पहले 16 जुलाई को सीएम योगी ने आईएएस (IAS) अधिकारी देवी शरण उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था। देवी शरण उपाध्याय पर यह कार्रवाई अलीगढ़ में भूमि आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर की गई है।

Tag: #nextindiatimes #transfer #IPS #police

RELATED ARTICLE

close button