कानपुर। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शनिवार रात अहमदाबाद (Ahmedabad) के लिए रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) अपनी रफ्तार से रेल पटरी पर दौड़ रही थी। ट्रेन में सवार सभी यात्री (passengers) चैन की नींद सो रहे थे। यह ट्रेन कानपुर (Kanpur) में गोविंदपुरी स्टेशन के करीब पहुंची तो एक जोरदार आवाज से लोगों की नींद खुल गई।
यह भी पढ़ें-गुजरात में चलती ट्रेन से अचानक अलग हो गए डिब्बे, मची अफरा-तफरी
ट्रेन (Sabarmati Express) में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई है। तभी कड़-कड़ की आवाज के साथ ट्रेन (Sabarmati Express) थोड़ी दूर जाने पर रुक गई। जैसे ही ट्रेन रुकी घबराए लोग तुरंत वहां से बाहर निकल आए और उन्होंने जो देखा उससे हैरान रह गए। वहां गोविंदपुरी स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) के कम से कम 20 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। लोग यह नजारा देखकर हैरान थे और बड़ी अनहोनी की आशंका जताने लगे।
हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे (accident) में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उत्तर-मध्य रेलवे (NCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह हादसा तड़के ढाई बजे हुआ। उन्होंने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) के 20 डिब्बे कानपुर (Kanpur) और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए।
इस हादसे (accident) में किसी के मारे जाने या घायल होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। त्रिपाठी के मुताबिक ड्राइवर से पूछताछ में पता चला है कि ट्रेन (Sabarmati Express) के इंजन से कोई बड़ा पत्थर आ टकराया, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रेन में इंजन के अगले हिस्से में जानवरों से बचाव के लिए लगा ‘कैटल गार्ड’ इस टक्कर से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया।
Tag: #nextindiatimes #SabarmatiExpress #kanpur