मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में शा-शिब एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट (aircraft) 152 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दो पायलट (pilots) उसे लेकर टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे। करीब 40 मिनट उड़ने के बाद गुना के एयरक्राफ्ट (aircraft) परिसर में ही क्रैश हो गया। आशंका है कि हादसा इंजन फेल (engine failure) होने से हुआ है।
यह भी पढ़ें-ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, प्लेन में सवार सभी 61 लोगों की दर्दनाक मौत
कैप्टन वीसी ठाकुर और एक अन्य पायलट (pilots) घायल हैं। मौके पर कैंट पुलिस सहित एकेडमी के अधिकारी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए एयरक्राफ्ट (aircraft) गुना लाया गया था। टी आई कैंट के दिलीप राजोरिया ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट (aircraft) बेलगावी एविएशन का है। यह टेस्टिंग और मेंटेनेंस (maintenance) के लिए शा-शिब एकेडमी में लाया गया था।

दोनों पायलट (pilots) भी बेलगावी एविएशन से ही आए थे। पायलट शनिवार को ही गुना आए थे। दोनों पायलट (pilots) जो घायल हैं; हैदराबाद (Hyderabad) के बताए जा रहे हैं । टेस्ट फ्लाइट के लिए दोनों पायलट प्लेन (aircraft) को लेकर उड़े थे ऐसे में आशंका है इंजन फेल होने से (aircraft) हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंटीट्यूट के एयरक्राफ्ट 152 ने रविवार दोपहर करीब एक बजे टेस्टिंग के लिए उड़ान भरी थी। कैप्टन वी चंद्र ठाकुर और पायलट नागेश कुमार करीब 40 मिनट तक एयरक्राफ्ट (aircraft) को उड़ाते रहे, लेकिन फिर वह एयर स्ट्रिप पर क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट (pilots) घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Tag: #nextindiatimes #aircraft #pilots