24.8 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पर बड़ी कार्रवाई, कुर्क की गई संपत्ति

Print Friendly, PDF & Email

महराजगंज। लगभग 22 साल पुराने अपहरण (kidnapping) के एक मामले में कोर्ट ने फरार चल रहे यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी (Amarmani Tripathi) की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह और DGP को दिए थे। जिस पर आज अमल किया गया और अमरमणि त्रिपाठी (Amarmani Tripathi) की संपत्ति कुर्क की गई।

यह भी पढ़ें-रामेश्वर ब्लास्ट केस में दो आतंकी गिरफ्तार, BJP-TMC में जुबानी जंग शुरू

अमरमणि त्रिपाठी (Amarmani Tripathi) की चल-अचल संपत्ति (property) की कुर्की हो रही है। पुलिस (police) बल के साथ एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्य के साथ कोतवाली बस्ती के इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव मौजूद हैं। एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA court) के आदेश पर कुर्की हो रही है। कार्रवाई के चलते नौतनवा कस्बे में स्थित अमरमणि त्रिपाठी (Amarmani Tripathi) का आवास पुलिस छावनी तब्दील हो गया है।

हालांकि मामले में संपति कुर्क करने आई पुलिस (police) टीम नौतनवा नगर पालिका प्रशासन के बीच घंटों इस बात पर पेंच फंसा रहा कि अमरमणि (Amarmani Tripathi) की संपत्ति (property) कहां से कहां तक है। अंततः चिंहित हुए भवन के कमरों को सील किया गया। बता दें कि पूर्व मंत्री के खिलाफ यह कार्रवाई बस्ती में व्यापारी के बेटे अपहरण मामले में फरार होने के चलते की गई है। अमरमणि (Amarmani Tripathi) को अदालत में सरेंडर होना था। अमरमणि सरेंडर नहीं हुए, जिसके चलते उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है।

दरअसल छह दिसंबर 2001 को व्यापारी धर्मराज मद्धेशिया के बेटे राहुल का अपहरण (kidnapping) हो गया था। इस मामले में कोतवाली थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में अमरमणि समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया था। आरोप है कि लखनऊ के जिस मकान से अपहृत बालक मिला था, वह तत्कालीन मंत्री अमरमणि (Amarmani Tripathi) का था। अमरमणि (Amarmani Tripathi) के खिलाफ 24 अक्तूबर 2011 से गैर जमानती वारंट जारी है।

Tag: #nextindiatimes #AmarmaniTripathi #property

RELATED ARTICLE

close button