24.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

पटना में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरी दीवार; दो दर्जन से ज्यादा लोग दबे

पटना। बिहार के पटना (Patna) में बड़ा हादसा (accident) हुआ है। पटना (Patna) के पुनपुन इलाके में दीवार (wall) गिरने से कई लोगों के दबने की सूचना है। पुनपुन इलाके में दीवार (wall) ढहने से कम से कम 25 लोगों के दबने की बात कही जा रही है। मौके पर पुलिस और राहत दल के सदस्य पहुंच गये हैं। इस हादसे (accident) में लगभग 5 दर्जन महिलाओं के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें-बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ेगी जनसुराज पार्टी, प्रशांत किशोर का ऐलान

घटना (accident) के बाद मौके पर लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है। कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है जबकि अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। ग्रामीणों (villagers) की सहायता से पुलिस घायलों को अस्पताल (hospital) पहुंचा रही है। कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इनमें 20 से 25 लोगों की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं (women) और बच्चे भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि श्रीपालपुर (Shripalpur) में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामदयालु सिंह का पुराना पुश्तैनी मकान (house) था। उसी मकान में लोग सत्संग का कार्यक्रम रखे थे और इसमें 50-60 महिलाएं जमा थी। पुराना मकान गिर गया जिस कारण लगभग 80 की संख्या में लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार (treatment) के लिए भर्ती कराया गया है।

हादसे (accident) के बाद वहां अफरा -तफरी मच गई और पुनपुन से लोग राहत -बचाव के लिए दौड़े। आनन-फानन में लोगों ने एंबुलेंस बुलवाकर सभी को अस्पताल भेजवाने में जुट गये। आस पास के प्रखंड के अस्पतालों (hospital) से घायलों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलानी पड़ी। वहीं घटना (accident) की जानकारी मिलते ही पुनपुन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे। एसडीओ एवं बीडीओ, सीओ भी पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य में लग गए।

Tag: #nextindiatimes #wall #accident #Patna

RELATED ARTICLE

close button