28.8 C
Lucknow
Wednesday, July 30, 2025

गाजीपुर में बड़ा हादसा, मिनी बस पर गिरा हाईटेंशन तार, अब तक 10 की मौत

गाजीपुर। गाजीपुर (Ghazipur) में बड़े हादसे की सूचना मिली है। शहर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास बारात की मिनी बस में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन (high tension) तार को छू जाने से आग लग गई। देखते ही देखते बस (bus) आग का गोला बन गई। आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: अकबरनगर में बुलडोजर चलने पर बवाल, पुलिस पर फेंके पत्थर, FIR दर्ज

अभी तक आग से आठ लोगों के जलकर मरने की जानकारी मिली है। पुलिस (Police) व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। इस हादसे में और लोगों के भी हताहत होने की आशंका है। पता चला है कि बस (bus) सीएनजी (CNG) थी। जानकारी के मुताबिक बस (bus) मऊ के कोपा से बारात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। बस कच्चे रास्ते से आ रही थी। बस में 38 लोग सवार थे।

गाजीपुर (Ghazipur) के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के समीप एक मिनी बस (mini bus) में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार (high tension) छू जाने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। बस (mini bus) पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। अब तक आ रही जानकारी के अनुसार आग से चार लोगों के जिंदा जलने की खबर है। इस हादसे (accident) में और लोगों के भी हताहत होने की आशंका है।

बस (mini bus) के जलने से उठ रहे धुंए के चलते लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। हादसे (accident) को लेकर लोगों में आक्रोश है वहीं भीड़ में से कुछ लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया। बस में 50 लोग सवार थे। आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस (mini bus) के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। अभी तक आग से चार लोगों के जलने की जानकारी मिली है। पुलिस (Police) और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। इस हादसे में और लोगों के भी हताहत होने की आशंका है। पता चला है कि बस सीएनजी (CNG) थी।

Tag: #nextindiatimes #bus #accident #gazipur

RELATED ARTICLE

close button