23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आए 14 बच्चे झुलसे

Print Friendly, PDF & Email

कोटा। राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर निकाली जा रही शिव बारात (Shiv Yatra) के दौरान बड़ा हादसा (accident) हो गया। यहां करंट (electric shock) की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स सभी का इलाज कर रहे है।

यह भी पढ़ें-महाशिवरात्रि पर खुशखबरी, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की हुई घोषणा

बता दें कि घटना (accident) दोपहर को करीब 12 बजकर 30 मिनट पर कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास हुआ। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह से जुलूस निकाली जा रही थी वहां हाईटेंशन बिजली लाइन (high tension power line) के तार बहुत नीचे गिरी हुई थी, जिससे सभी बच्चे (electric shock) की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिजली विभाग (electricity department) की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार ये दिल दहला डालने वाली घटना (accident) आज दोपहर को तब हुई जब कुछ बच्चे शिव यात्रा (Shiv Yatra) में शामिल होकर सड़क पर चल रहे थे। इसी दौरान बच्चों का समूह अचानक से बिजली के करंट (electric shock) की चपेट में आ गया। देखते ही देखते धार्मिक उल्लास के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई। घटना कुन्हाड़ी थर्मल (Kunhadi Thermal) चौराहे के पास हुई।

चीख-पुकार के बीच शिव बारात (Shiv Yatra) में शामिल शिव भक्तों (Shiva devotees) ने स्थानीय लोगों की मदद से करंट की चपेट में आये बच्चों को जैसे-तैसे संभाला और उन्हें एमबीएम अस्पताल (MBM Hospital) पहुंचाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शिव बारात में कुछ बच्चे ध्वज लेकर चल रहे थे। बताया जा रहा है कि इन ध्वजों के हाईटेंशन लाइन (high tension power line) की (electric shock) चपेट में आने से ये हादसा हुआ है।

Tag: #nextindiatimes #electricshock #ShivYatra #rajasthan

RELATED ARTICLE

close button