18 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

महुआ मोइत्रा के क्रश हैं पंकज त्रिपाठी, इस रोल पर आ गया उनका दिल

एंटरटेनमेंट डेस्क। सिनेमाघरों से लेकर OTT तक पर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने खुद को साबित किया है और यही वजह है कि आम लोगों से लेकर खास तक, वह सभी के फेवरेट बन चुके हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इस बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी खुलासा किया है कि वह पंकज त्रिपाठी की बहुत बड़ी फैन हैं।

यह भी पढ़ें-बीमार पत्नी को छोड़ माधुरी संग रोमांस…अभिनेत्री पर लगा था घर तोड़ने का आरोप

राजनीति जगत में अपने तेज-तर्रार अंदाज के लिए मशहूर महुआ मोइत्रा को पंकज त्रिपाठी इतने पसंद हैं कि उन्होंने उन्हें अपना क्रश तक बता दिया है। महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड से बहुत लगाव है और खासतौर पर उन्हें Pankaj Tripathi बहुत पसंद हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह बहुत बार पंकज त्रिपाठी से मिलने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन नहीं मिल सकीं।

महुआ मोइत्रा ने आगे बताया कि वह Pankaj Tripathi से मिलने की बहुत कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन अब तक ठीक से नहीं मिल सकीं। उनसे मिलने के लिए मैं सारी कोशिशें कर चुकी हूं। महुआ एक्टर और पॉलिटीशियन रवि किशन से भी मिलकर पंकज त्रिपाठी से मुलाकात करवाने को कह चुकी हैं। रवि किशन ने सामने ही पंकज त्रिपाठी को फोन किया लेकिन उनकी आवाज सुनते ही महुआ इतनी शरमा गईं कि ठीक से बात ही नहीं कर सकीं।

Mahua Moitra ने खुलासा किया कि वह Pankaj Tripathi को खत भी लिख चुकी हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा- ‘मैंने पंकज त्रिपाठी को एक खत भी लिखा था, जिसमें मैंने उन्हें कॉफी पर मिलने की बात कही थी और उन्हें बताया कि मैं उनकी कितनी बड़ी फैन हूं। मैंने नोट में लिखा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और आपके साथ कॉफी पर चलना चाहती हूं, लेकिन वो अलिबाग में रहते हैं और किसी से नहीं मिलते।’

Tag: #nextindiatimes #PankajTripathi #MahuaMoitra

RELATED ARTICLE

close button