39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

ED के समन पर महुआ मोइत्रा ने दिया दो टूक जवाब, बोलीं- ‘प्रचार में व्यस्त हूं’

कोलकाता। टीएमसी (TMC) नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने प्रवर्तन निदेशालय के समन को नजरअंदाज कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को अपने कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगी। बता दें कि ED ने महुआ (Mahua Moitra) को नई दिल्ली में ईडी (ED) कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें-महुआ मोइत्रा के आवास पर CBI की छापेमारी, इस मामले में हुई कार्रवाई

ईडी ने बुधवार को महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) और दुबई के कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) को फेमा मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। दोनों को 28 मार्च यानी की आज दिल्ली में बुलाया गया था। पिछले साल दिसंबर में महुआ (Mahua Moitra) को उनके अनैतिक आचरण के कारण लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन टीएमसी (TMC) ने उन्हें कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार के तौर पर उतारा है।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में सवाल पूछने का आरोप है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने दावा किया था कि ये सबूत वकील जय अनंत देहादराई द्वारा प्रदान किए गए थे। 49 वर्षीय तृणमूल कांग्रेस नेता को केंद्रीय एजेंसी ने पहले भी दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह आधिकारिक काम का हवाला देकर उपस्थित नहीं हुईं और नोटिस को स्थगित करने की मांग की।

गौरतलब है कि भाजपा के नेता निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ लोकपाल में भी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने टीएमसी (TMC) सांसद पर संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने मोइत्रा (Mahua Moitra) पर आर्थिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया था। टीएमसी (TMC) नेता के खिलाफ लोकपाल की तरफ से शिकायत करने के बाद सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू की थी।

Tag: #nextindiatimes #TMC #ED #MahuaMoitra

RELATED ARTICLE

close button