25.9 C
Lucknow
Friday, October 3, 2025

धांसू लुक और कमाल के फीचर्स के साथ Mahindra Thar facelift लॉन्च

ऑटो डेस्क। Mahindra ने अपनी पॉपुलर ऑफ-रोड SUV Thar का 2025 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इस बार थार में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसमें नए फीचर्स, इंटीरियर्स के साथ-साथ एक्सटीरियर में कई अपडेट शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने थार के कुछ पुराने इरगोनॉमिक्स के पहले से बेहतर किया है।

यह भी पढ़ें-1.56 लाख तक सस्ती हुई Mahindra की गाड़ियां; जानें किस कार पर कितनी होगी बचत

2025 थार फेसलिफ्ट की वेरिएंट लाइन-अप को कुछ बदलावों के साथ AXT और LXT बदला गया है। नई Thar facelift की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये और टॉप-एंड 4WD की एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है। नई थार के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें बॉडी-कलर्ड ग्रिल को अब सामने की ग्रिल को बॉडी कलर में रखा गया है, जिससे यह और भी प्रीमियम लगती है।

इसमें अब ड्यूल-टोन बम्पर दिया गया है, जो फ्रंट और रियर बम्पर में सिल्वर इंसर्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें नया रियर कैमरा दिया गया है, जो अब स्पेयर व्हील हब में माउंट किया गया है। बाकी डिजाइन पहले जैसा ही रखा गया है, जिसमें 18-इंच गन मेटल ग्रे अलॉय व्हील्स और एग्जिटेड साइड क्लैडिंग शामिल है।

नई थार के एक्सटीरियर की तरह के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं, जो ड्राइविंग अनुभव को और भी ज्यादा बेहतर करने का काम करेंगे। इसमें अब एक बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट करता है। नई थार फेसलिफ्ट में कुछ और बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें रियर वाइपर और वॉशर, रियर एसी वेंट्स, टाइप-C यूएसबी पोर्ट्स फ्रंट और रियर, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

Tag: #nextindiatimes #MahindraTharfacelift #SUV

RELATED ARTICLE

close button