ऑटो डेस्क। भारत की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि वह GST 2.0 के तहत मिली पूरी टैक्स छूट का फायदा सीधे ग्राहकों को देगी। इसका मतलब यह है कि 6 सितंबर 2025 से Mahindra की सभी ICE SUV मॉडल्स की कीमतों में कटौती हो गई है।
यह भी पढ़ें-इसी साल लांच होगी Mahindra Thar, थार रॉक्स वाले मिलेंगे फीचर्स
नए GST रेट लागू होने से छोटे SUVs पर टैक्स 29–31% से घटकर 18% कर दिया गया है। वहीं, बड़े मॉडल जैसे Scorpio N, Thar 4WD और XUV700 पर टैक्स 48% से घटाकर 40% कर दिया गया है। Mahindra की पॉपुलर SUVs पर ग्राहकों को 1.01 लाख रुपये से लेकर 1.56 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा। खास बात यह है कि महिंद्रा की गाड़ियों की कीमत में कटौती 22 सितंबर से नहीं बल्कि 6 सितंबर से ही लागू हो गई है।

4 मीटर से कम लंबाई वाली और छोटे इंजन (पेट्रोल 1200cc, डीजल 1500cc तक) वाली गाड़ियों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। पहले इन पर 1% का अतिरिक्त सेस (Cess) भी लगता था, जो अब हटा दिया गया है। बड़ी इंजन वाली एसयूवी पर पहले 28% जीएसटी के साथ 22% सेस लगता था, जिससे गाड़ियों पर लगने वाला कुल टैक्स 50% हो जाता था। अब गाड़ियों पर सिर्फ 40% जीएसटी लगेगा और सेस हटा दिया गया है।
350cc से ज्यादा पावर वाली मोटरसाइकिलों पर जीएसटी 40% हो गया है। ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और थ्रेशर जैसे खेती से जुड़े उपकरणों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। सभी ऑटो पार्ट्स पर अब एक जैसा 18% जीएसटी लगेगा। Mahindra की सभी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली SUV की कीमतों में कमी की गई है।
Tag: #nextindiatimes #Mahindra #Scorpio