22.8 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

महायुति ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कल शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra) भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के चयन के बाद महायुति के सभी नेताओं ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), BJP नेता देवेंद्र फडणवीस, NCP प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawar) ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

यह भी पढ़ें-‘भगवा मत पहनो, पोछ डालो तिलक और..’, बांग्लादेशी हिंदुओं को इस्कॉन की सलाह

इस दौरान BJP की केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी समेत सभी नेता मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र (Maharashtra) के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा, “हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा। हमारे गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाने का अनुरोध किया है। राज्यपाल ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है और उन्होंने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है।”

नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा।BJP विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, “मैं सभी निर्वाचित विधायकों को बधाई देती हूं। मैं देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं। इस चुनाव में 14 करोड़ मतदाताओं का जनादेश पूरे भारत के लिए एक संदेश है। यह कोई साधारण विधानसभा चुनाव नहीं था।

लोकसभा चुनाव के बाद देश के नागरिकों ने हरियाणा चुनाव और फिर महाराष्ट्र चुनाव के जरिए स्पष्ट जनादेश दिया है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में अप्रत्याशित और अभूतपूर्व जीत विकसित भारत की ओर एक बड़ा संदेश है।” जैसे ही भाजपा नेताओं ने सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को विधायक दल का नेता चुना, ‘देवा भाऊ आप आगे बढ़ो’ के नारे लगने लगे।

Tag: #nextindiatimes #DevendraFadnavis #Maharashtra

RELATED ARTICLE

close button