22.8 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

बाबरी विध्वंस मुद्दे पर महाराष्ट्र में I.N.D.I.A में फूट, MVA से अलग हुई समाजवादी पार्टी

मुंबई। विधानसभा चुनाव में हार के झटके के बाद से ही महाविकास अघाड़ी(MVA) में फूट की चर्चा चल रही थी। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता स्थापित होने के बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। फिर विधानसभा के विशेष सत्र के पहले ही दिन एमवीए को बड़े झटके का सामना करना पड़ा क्योंकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने महाविकास अघाड़ी (MVA) छोड़ने का फैसला कर लिया है।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की हुई ताजपोशी, एकनाथ शिंदे बने डिप्टी सीएम

एक तरफ जहां विपक्षी दल के नेताओं ने EVM का विरोध करते हुए विधायक पद की शपथ नहीं लेने का रुख अपनाया। वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक और महाराष्ट्र (Maharashtra) प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी शामिल हुए। अबू आजमी ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए एमवीए को अलविदा कर दिया। महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दो विधायक हैं।

अबू आजमी ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) की ओर से बाबरी मस्जिद को ढहाये जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया गया था। उनके (उद्धव ठाकरे के) सहयोगी ने भी मस्जिद को ढहाए जाने की सराहना करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। आजमी ने कहा कि हम एमवीए (MVA) छोड़ रहे हैं। मैं Samajwadi Party अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव से बात कर रहा हूं।

दरअसल शिवसेना (UBT) के विधान पार्षद मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की घटना पर पोस्ट किया था, जिसके जवाब में सपा (Samajwadi Party) ने यह कदम उठाया। नार्वेकर ने मस्जिद ढहाये जाने की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का कथन लिखा कि मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया। शिवसेना (UBT) सचिव ने पोस्ट में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और खुद की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

Tag: #nextindiatimes #MVA #SamajwadiParty #Maharashtra

RELATED ARTICLE

close button