लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को लखनऊ (Lucknow) में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में भाजपा (BJP) के खराब प्रदर्शन के बाद यह पहली प्रदेश कार्यसमिति बैठक (meeting) है। भाजपा (BJP) प्रवक्ता के मुताबिक बैठक बंद कमरे में होगी। बैठक (meeting) में पार्टी के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के सामने अपनी बात रखेंगे।
यह भी पढ़ें-अयोध्या के बाद बद्रीनाथ से भी BJP हारी, पवन खेड़ा बोले-‘ये तो बस शुरुआत है’
राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में होने वाली बैठक में प्रदेश भर से करीब 3,000-3,600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। (BJP) की बैठक में पार्टी के मौजूदा विधायकों और सांसदों के साथ-साथ चुनाव हारने वाले सभी लोकसभा उम्मीदवारों (Lok Sabha candidate) को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और पार्टी के सभी पदाधिकारी बैठक (meeting) में शामिल होंगे।

(BJP) प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने बताया, ”(BJP) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (meeting) में आमतौर पर 300-400 प्रतिनिधि शामिल होते हैं। हालांकि इस बार बैठक में करीब 3,000 से 3,600 प्रतिनिधि शामिल होंगे।” दरअसल यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 33 सीटें जीतने के बाद पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों का पता लगाने के लिए 78 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करने के लिए दो-दो सदस्यों की 40 टीमें बनाई थीं।
टीमों ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश (BJP) अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को सौंप दी है। रविवार को जेपी नड्डा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (meeting) में इन मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। इससे पहले BJP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) BL संतोष 6-7 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ में थे। इस बीच, शनिवार को बदलापुर से (BJP) विधायक रमेश मिश्रा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद से नहीं हटाया गया तो भाजपा 2027 का उत्तर प्रदेश चुनाव हार जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #BJP #meeting