13 C
Lucknow
Monday, January 26, 2026

महाकुंभ भगदड़: PM मोदी ने CM योगी से की बात, मुख्यमंत्री ने लोगों से की ये अपील

प्रयागराज। महाकुंभ (Mahakumbh) के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज (Prayagraj) के संगम क्षेत्र में मंगलवार रात भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (PM Modi) से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत, 100 घायल; सभी अखाड़ों का स्नान रद्द

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने दो घंटे के अंदर तीन बार सीएम योगी से बातचीत कर (Mahakumbh) हालात का जायजा लिया। वहीं घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की। उधर अमृत स्नान न करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखाड़ों से बात की। इससे अखाड़ों ने अमृत स्नान टाल दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संगम नोज की ओर न जाएं और अपने नजदीकी घाट पर ही स्नान करें। उन्होंने प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की भी अपील की। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि (Mahakumbh) श्रद्धालु किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। ये आयोजन लोगों का है। प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा है। सरकार मजबूती के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है… आवश्यक नहीं है कि संगम नोज की तरफ ही आएं।

बता दें संगम तट से पहले बने द्वार के पास हुई भगदड़ के बाद स्थिति अनियंत्रित हो गई। कई श्रद्धालुओं की मौत और घायल होने से अफरातफरी मच गई। पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबंधन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब तीन घंटे की बाद स्थिति को काफी नियंत्रित कर लिया गया लेकिन पूरी तरह से नियंत्रित करने में अफसर जुटे रहे। उधर, अखाड़ों ने अमृत स्नान करने से इन्कार किया और कहा कि वह मेला प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh #CMyogi #prayagraj

RELATED ARTICLE

close button