न्यूयॉर्क। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2024 में रविवार को भारत और पाकिस्तान (Pakistan) की भिड़ंत होगी। आज जब भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के ग्रुप ए मैच में भिड़ेंगे, तो न्यूयॉर्क को एहसास होगा कि भारत-पाक मैच का रोमांच क्या होता है। हालांकि आतंकी खतरे को देखते हुए इस महामुकाबले के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें-T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने दर्ज की बड़ी जीत, युगांडा को 134 रन से हराया
वहीं यहां की ड्रॉप-इन पिचों को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। एक तरफ टीम इंडिया (Team India) है, जो आयरलैंड (Ireland) को हराकर आत्मविश्वास से भरी हुई है। दूसरी तरफ पाकिस्तान (Pakistan) की टीम है, जो सह-मेजबान और विश्व कप में पदार्पण करने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका से चौंकाने वाली हार के बाद आ रही है और इस मैच को जीतकर प्रतियोगिता में वापसी की उम्मीद कर रही है।
दरअसल न्यूयॉर्क (New York) की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार है। ऐसे में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर गेंद से कमाल दिखा दें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। वहीं भारतीय टीम (Team India) भी पहला मैच जीतकर शानदार फॉर्म में है। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारत के ‘मास्टरमाइंड’ रहे हैं। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा बनाया है। टी20 इंटरनेशनल में कोहली ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 10 पारियों में 81।33 की औसत से रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ विराट का अंदाज दूसरी टीमों से काफी अलग है और जब तक वह क्रीज पर रहते हैं, पाकिस्तानी गेंदबाजों के पसीने छुड़ाते रहते हैं।
Tag: #nextindiatimes #Pakistan #T20WorldCup #India