बक्सर। बिहार के बक्सर जिले में ट्विनिंग (टुड़ीगंज) गंज स्टेशन के पास धरौली में मगध एक्सप्रेस (Magadh Express) दुर्घटना का शिकार हो गई। ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई है। इसके बाद यात्रियो (passengers) में भी चीख पुकार मच गई। वहीं हादसा होने से पैसेंजर भड़क गए। हादसा DDU-पटना रेल खंड पर हुआ, जब मगध एक्सप्रेस (Magadh Express) का इंजन कुछ कोच के साथ आगे निकल गया और बाकी कोच पीछे रह गए।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में ट्रेन हादसा, सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे
बता दें कि मगध एक्सप्रेस (Magadh Express) नई दिल्ली से पटना जा रही थी। ट्रेन संख्या 20802 डाउन डुमरांव रेलवे स्टेशन (Railway Station) से 8 मिनट के विलंब से सुबह 11:00 बजे चली थी। 11.06 बजे यह ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी। करीब 1 मिनट के बाद ही यह हादसा हो गया। झटके लगने पर ट्रेन के 2 टुकड़ों में बंटने का पता चला। वहीं हादसा होने से रेलवे विभाग (Railway Ministry) में भी हड़कंप मच गया है।
हादसा स्थल पर रेलवे अधिकारी, GRP, RPF पुलिस पहुंच गई है। रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) ने हादसे की जांच के आदेश देकर जांच रिपोर्ट तलब कर ली है। ट्रेन डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट की देरी से सुबह के करीब 11 बजे रवाना हुई थी, लेकिन 5 मिनट बाद ही जब ट्रेन (Magadh Express) टुड़ीगंज स्टेशन पहुंची और वहां से थोड़ा आगे निकली तो गांव धरौली के पास ट्रेन का प्रेशर पाइप पोलिंग टूट गया। पाइप टूटते ही ट्रेन के 2 हिस्से हो गए। जोरदार झटका लगा तो पीछे छूटी बोगियों के पैसेंजर चीखने चिल्लाने लगे।
चीख पुकार सुनकर आगे जा चुकी बोगियों के लोगों ने ट्रेन (Magadh Express) रुकवाई, तब पायलट को ट्रेन के टूटने का पता चला। पायलट ने हादसे की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर टीम और कर्मचारी लेकर मौके पर पहुंचे। टेक्नीकल टीम (technical team) ने प्रेशर पाइप जोड़ा और ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया लेकिन हादसा (accident) होने से पैसेंजर भड़के हुए हैं।
Tag: #nextindiatimes #MagadhExpress #trainaccident